केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने दी नैनपुर से बालाघाट के बीच फॉरेस्ट लैण्ड पर ट्रैक बिछाने की अनुमति

दिंनाक: 19 Mar 2016 12:32:04


नैनपुर-बालाघाट के बीच फॉरेस्ट लैण्ड पर ट्रैक बिछाने की अनुमति केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने प्रदान कर दी है। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। जबलपुर के लिए यह बड़ी सफलता है।

जबलपुर-बालाघाट के बीच ब्रॉडगेज परियोजना का काम रफ्तार से हो रहा है। हालांकि नैनपुर-बालाघाट के बीच भी पेंच-कान्हा कॉरीडोर वाले पांच किमी हिस्से को छोड़कर शेष हिस्से में काम जारी था, लेकिन अब मंजूरी मिलने के बाद काम में काफी तेजी आएगी। जबलपुर से सुकरी तक 45 किमी हिस्से में मार्च 2016, जबलपुर से नैनपुर तक 113 किमी हिस्से में दिसंबर 2016 तथा जबलपुर से बालाघाट तक के 188.44 किमी हिस्से में मार्च 2017 तक परियोजना का काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। बालाघाट-गोंदिया के बीच काम पहले ही पूरा हो चुका है और ब्रॉडगेज टे्रनें चलाई जा रही हैं।