जबलपुर मुंबई सेवा


हवाई सेवा विस्तारीकरण का लक्ष्य
श्री राकेश सिंह के द्वारा लगातार यह प्रयास किये जा रहे है कि दिल्ली और मुम्बई की हवाई सेवा चालु होने के बाद अब जबलपुर से दक्षिण तथा पूर्व की ओर भी हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाये ताकि युवाओं के लिये रोजगार तथा जबलपुर के आस-पास अप्रतिम पर्यटन स्थल का विकास हो सके।

डुमना एयरपोर्ट का विकास एवं विस्तार
श्री राकेश सिंह जी के द्वारा लगातार प्रयासों के फलस्वरूप डुमना एयरपोर्ट जबलपुर में नाईट लेडिंग सुविधा शुरू हुआ ताकि किसी एयरलांयस कम्पनी द्वारा यदि रात्रि उड़ान शुरू की जाती है तो वो रात में भी आसानी से लैन्ड और टेकऑफ कर सकती है ।

एयरपोर्ट में रनवे का विस्तार, नई टर्मिनल भवन, आई.एल.एस. उपकरण की स्थापना एवं सर्वसुविधायुक्त अंतराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने हेतु लगातार श्री राकेश सिंह के द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं और इस संबंध में सांसद के द्वारा विस्तृत प्रस्ताव भारतीय विमानपतन प्राधिकरण को सौंपा गया है। जिसे क्रियान्यवयन जल्द ही प्रारंभ कर दिया जायेगा।

रनवे के विस्तार में राज्य सरकार, वन विभाग एवं निजी भूमि में आ रही अड़चने भी लगभग समाप्त हो गई है। श्री राकेश सिंह जी द्वारा दिनांक 04 सितम्बर 2012 को दिल्ली में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष भारतीय विमानपतन प्राधिकरण की एक बैठक कराई गयी जिसमें राज्य के मुख्य सचिव भी उपस्थित रहे। इसमें माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा रनवे के विस्तार में आ रही अड़चनों को तत्काल समाप्त कर वांछित भूमि भारतीय विमानपतन प्राधिकरण को दिये जाने के निर्देश दिये और विश्वास दिलाया कि जबलपुर एयरपोर्ट के विस्तार एवं विकास में राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह की अड़चने सामने नही आयेगी।