जैविक खेती कार्यशाला


सांसद श्री सिंह द्वारा 28 जनवरी 2013 को जबलपुर स्थित वेटनरी कालेज ग्राउण्ड में जैविक खेती में कार्यशाला आयोजित की गयी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन से माननीय कृषि मंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरिया भी उपस्थित हुए थे इस कार्यक्रम में संबोधन हेतु श्री मदन वाष्र्णेंय जी, पूर्व कुलपति आनंद विश्वविद्यालय गुजरात, एवं धरम पाल जी ठाकुर, अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान संघ, मेरठ प्रांत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में हजारों किसानों ने हिस्सा लिया और अपना पंजीकरण कराकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। किसानों को जैविक खेती की प्रक्रिया एवं उसके फायदों को समझाने हेतु कई जैव प्रमाणिक एवं मार्केटिंग की कंपनियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

इस कार्यक्रम के फलस्वरूप आमंत्रित किसानों ने न केवल जैविक खेती की प्रक्रिया को सीखा बल्कि किसानों द्वारा यह दृढ़ निश्चय भी किया गया कि वे आगें से जैविक खेती ही करेंगे और जैविक खेती कर न केवल अपनी भूमि की उर्वरक क्षमता बल्कि समाज में रासायनिक उर्वरकों से होने वाले नुकसान से भी बचायेंगे।