जबलपुर में रक्षा विभाग तथा कई केन्द्र सरकार के अधिनस्त संस्थान है जिसमे कार्य कर रहे तथा सेवानिवृत केन्द्रीय कर्मचारियों को उपचार की समुचित व्यवस्था हेतु अतिरिक्त डिस्पेंसरी खोले जाने हेतु श्री राकेश सिंह द्वारा पत्र के माध्यम से तथा समय-समय
श्री राकेश सिंह द्वारा रक्षा निर्माणियों में कार्य कर रहे कर्मचारियों की मांगों को लगातार कई स्तरों पर पूरा किये जाने के संबंध में पत्र तथा लोकसभा में प्रश्नों तथा ध्यानाकर्षण के माध्यम से विषय उठाये गये है। जिसमें मुख्य रूप से आयुध निर्माणियों में भर्ती, अनुकम्पा नियुक्ति को बढ़ाने, पुराने पेंशन योजना को यथावत रखने आयुध निर्माणीय अस्पताल में 120 बेड का निर्माण, कर्मचारियों के पीसवर्क रेट को छटवे वेतनमान के अनुसार करने तथा सदस्य आयुध निर्माणी बोर्ड के रिक्त पदों को भरने जैसे विषय शामिल है।
राकेश सिंह द्वारा लगातार कन्टोनमेंट क्षेत्र जबलपुर में सिविल एरिया का विस्तार तथा किसानो की वो भूमि जिसपे वे कई सौ वर्षो से कृषि कर अपना जीवन यापन कर रहे थे, उन्हें सेना द्वारा जबरन बेदखल किया गया। इस संबंध में श्री राकेश सिंह द्वारा पत्र लिखा गया तथा लोकसभा में इस विषय को उठाया गया कि केन्टोनमेंट क्षेत्र में सिविल एरिया का विस्तार किया जाये तथा सेना द्वारा किसानों से ली गई जमीन पुनः उन किसानों को वापस कर दिया जाये। इस संबंध में रक्षा मंत्री श्री ए.के.अंटनी के जबलपुर प्रवास के दौरान उनसे इस विषय में विस्तृत चर्चा की गयी तथा उन्होने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस ओर ठोस कदम उठाये जायेगें।श्
श्री राकेश सिह के आग्रह पर रक्षा मंत्री श्री राकेश सिह ए.के.अंटनी का दिनांक 22 सितम्बर 2012 को जबलपुर आगमन हुआ जिसमें श्री राकेश सिह ने रक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया और रक्षा मंत्री द्वारा सांसद को यह विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।