रेल्वे के सौतेला व्यवहार के कारण कटनी से जबलपुर का 6 दिनों की पेदल यात्रा की गई जिसमें जबलपुर और आस पास के स्थित रेल्वे स्टेशन के विकास एवं महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टापेज के संबंध में यह रैली की गई थी।
रेल्वे द्वारा रेल बजट 2005 में जबलपुर मुम्बई के लिये गरीब रथ टेªन की घोषणा की गई थी जिसे रेल्वे द्वारा जबलपुर के स्थान पर इलाहाबाद से इस ट्रेन को चलाने पर विचार कर रहे थे। जिसे इस रैली एवं लोकसभा में श्री राकेश सिंह जीद्वारा इसका पुरजोर विरोध के कारण रेल्वे को इस घोषणा को यथावत रथा गया और इसका संचालन जबलपुर से ही किया गया।