रेल बजट 2013-14


इटारसी-इलाहाबाद विधुतीकरण परियोजना-
सांसद राकेश सिंह के प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 2012-13 के रेल बजट में इटारसी-इलाहाबाद विधुतीकरण परियोजना को रेल मंत्रालय द्वारा हरी झंडी दी गयी थी और उसके बाद सांसद सिंह द्वारा लगातार प्रयास और पत्राचार के फलस्वरूप रेल बजट 2013-14 में इस परियोजना को 23 करोड़ रू0 की राशि स्वीकृत की गयी है और इस परियोजना को शीघ्र पूर्ण कराने प्रयास जारी हैं।
जबलपुर-गोंदिया ब्राडगेज परियोजना
सांसद राकेश सिंह द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 2013-14 के रेल बजट में बहुचर्चित परियोजना जबलपुर-गोंदिया ब्राडगेज को 70 करोड़ रू0 की राशि दी गयी है।
रेल बजट 2013-14
सांसद राकेश सिंह द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 2013-14 के रेल बजट में जबलपुर को यशवतपुर के लिए नर्इ ट्रेन की सौगात मिली है वहीं लंबित मांगों में जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस को 3 दिन की जगह सप्ताह में सातों दिन एवं जबलपुर-जयपुर एक्सप्रेस को अजमेर शरीफ तक बढ़ाया गया।
जबलपुर गोंदिया ब्राडगेज परियोजना
भारतीय रेल की सबसे पुरानी जबलपुर गोंदिया नेरोगेज लाइन को ब्राडगेज में परिवर्तित करने हेतु श्री राकेश सिंह जी द्वारा विभिन्ना स्तरों पर लगातार प्रयास किये जा रहे है। इस परियोजना से जहां एक ओर दक्षिण की तरफ जाने वाले लोगों के कीमती समय की बचत होगी वही इससे व्यापारियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। श्री राकेश सिंह के कार्यकाल में इस परियोजना को सर्वाधिक राशि आवंटित की गई तथा लगातार सांसद द्वारा व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री तथा अध्यक्ष रेल बोर्ड से चर्चा की गयी तथा इस परियोजना को शीघ्र पूरा करने समुचित राशि का प्रावधान करने हेतु निवेदन किया गया।