श्री राकेश सिंह जी द्वारा दिनांक 14 जुलाई 2012 को स्पाइस जेट के अधिकारियों से उनके गुड़गावं स्थित कार्पोरेट ऑफिस में मुलाकात की गई जिसमें श्री राकेश सिंह के द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से जबलपुर में हवाई सेवा की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। श्री राकेश सिंह के द्वारा उनकों जबलपुर से दिल्ली एवं मुम्बई की हवाई सेवा प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव दिया गया था जिसमें तत्काल प्रभाव से कम्पनी द्वारा अपने प्रस्ताव को भारतीय विमानपतन प्राधिकरण नई दिल्ली को भेजा गया था। इस प्रस्ताव पर मुम्बई एयरपोर्ट प्रबंधन ने अपनी स्लॉट स्वीकृति से इनकार कर दिया था। इस संबंध में स्पाइस जेट के अधिकारियों ने श्री राकेश सिंह को जानकारी दी। श्री सिंह के द्वारा अध्यक्ष भारतीय विमानपतन प्राधिकरण से इस संबंध में चर्चा की गई और तत्काल ही अध्यक्ष के सीधे हस्तक्षेप के बाद मुम्बई में इस उड़ान के लिए स्लॉट मिलना संभव हो पाया।
दिनांक 7 सितम्बर 2012 को स्पाइस जेट द्वारा दिल्ली- जबलपुर-मुम्बई/मुम्बई-जबलपुर-दिल्ली उड़ान का शुभारंभ किया गया।