देश के विभिन्न कॉलेज कैम्पस को पूर्णत: ग्रीन थीम से जोड़ना

दिंनाक: 10 Mar 2016 10:46:38


देश के विभिन्न कॉलेजों को पूर्णत: ग्रीन बनाने के लिए गवर्नमेंट द्वारा ओपन और इंस्टीट्यूट बेस पर सुझाव मांगे गए हैं। विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह बताया गया है कि देशभर में ग्रीन थीम से जोड़कर कैम्पस को बनाने के सुझाव दिए जाएं। इसमें शामिल होने वाले सुझावों को गोपनीय रखा जाएगा, लेकिन बेहतर सुझाव होने के बाद ही इनमें से चुने गए एक सुझाव को देशभर के कैम्पस के लिए जारी कर दिया जाएगा। इसके चलते सुझाव मार्च के अंत तक भेजे जा सकते हैं। 

स्मार्ट सिटी से जुडऩे वाले हर शहर की कायापलट के लिए गवर्नमेंट द्वारा बेहतर प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसमें जहां बेहतर इन्फास्ट्रक्चर से जुड़ाव किया जा रहा है, वहीं शहरों के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं भी चलाई जा रही हैं।
देशभर में बेहतर काम और पहल करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिनुएबल एनर्जी भी आगे आया है। इसके चलते विभिन्न शहरों में ग्रीन कैम्पस और टाउनशिप के लिए सुझाव मांगे गए हैं। इसमें बेहतर प्रपोजल पारित होने पर देशभर में लागू किया जाएगा। सुझावों के इस सफर में शहर में शामिल हो चुका है, जहां के इंस्टीट्यूट से सुझावों का पुलिंदा भी तैयार किया जाने लगा है।