एअर इंडिया के एम.डी.श्री अश्विनी लोहानी जी के साथ चर्चा

दिंनाक: 11 Mar 2016 10:01:59


एअर इंडिया के एम.डी.श्री अश्विनी लोहानी जी के साथ जबलपुर में हवाई सेवाओं की संभावनाओं व सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।

बहुत प्रयासों के बाद जबलपुर देश के हवाई नक्शे में स्थान बना सका है। लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप पिछले समय में जबलपुर में एअर कनेक्टिविटी भोपाल की तुलना में ज्यादा बेहतर हो गयी है। लेकिन पिछले दिनों जबलपुर एअरपोर्ट में हुई दुर्घटना में स्पाइस जेट के विमान के दुघ्रटनाग्रस्त हो जाने के कारण हवाई सेवाओं में कमी आई है।

श्री लोहानी को इस बात के लिए धन्यवाद कि उन्होंने हमारे आग्रह पर एअर इंडिया की जबलपुर-दिल्ली हवाई सेवा को 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन कर दिया है।

लेकिन इतना विस्तार काफी नहीं है। जबलपुर के सर्वांगीण विकास के लिए अभी जबलपुर से हैदराबाद, बैंगलोर उड़ान पुनः प्रारंभ होने की आवश्यकता है। साथ ही जबलपुर, रायपुर, कलकत्ता उड़ानों की संभावनाओं पर विचार करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही दिल्ली व मुम्बई के बीच और अधिक उड़ानों की आवश्यकता की जानकारी दी।

चर्चा के दौरान एअर इंडिया के एम.डी. श्री लोहानी ने हमें जबलपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए उन्होंने जानकारी दी कि एअर इंडिया के पास 2 एअर क्राफ्ट ऐसे हैं जिनके कुछ पार्ट्स नहीं मिल पाने के कारण वे उड़ान भरने में सक्षम नहीं हैं। यदि उनकें पार्टस मिल गये तो जून-जुलाई तक एक एअर का्रफ्ट देने की स्थिति में वे आ जायेंगे। अन्यथा जिन विमानों के आर्डर दिये गये हैं वे विमान नवम्बर माह तक मिलने की संभावना है किन्तु उनमें से ज्यादातर एअर बस 320 है जो 180 सीटर जहाज है। हमने उनसे आग्रह किया है कि एअर बस 320 का 180 सीटांे वाला जहाज जबलपुर के लिए उपयुक्त नहीं है। जबलपुर में या तो एअर बस 319 या एटीआर ही उपयुक्त होंगे।

श्री लोहानी से हमने यह भी आग्रह किया है कि किसी सेकटर में एअर बस 319 जो कि 130 सीटर होती है उसे जबलपुर-मुम्बई-दिल्ली मार्ग पर चला दें तो ए.टी.आर जबलपुर से अन्य सेक्टर पर संचालित की जा सकती है। इस अवसर पर हमने श्री लोहानी को जबलपुर में हवाई सेवाओं की संभावनाओं पर तैयार किये हुए प्रजेन्टेशन की हार्ड कापी भी सौंपी। श्री लोहानी ने उस प्रजेन्टेशन के आधार पर शीघ्र ही एक रिपोर्ट तैयार करने का आश्वासन दिया है साथ ही सांसद को आश्वस्त किया है कि वे शीघ्र ही श्री आचार्य जो मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के एरिया मैनेजर हैं को जबलपुर भेजेंगे ताकि शीघ्र ही रिपोर्ट तैयार की जा सके।

अपने निवास पर हमने श्री लोहानी को धन्यवाद देते हुए शीघ्र ही जबलपुर को एअर क्राफ्ट देने का आग्रह किया है। श्री लोहानी ने यह भी कहा है कि अभी फिलहाल तो उनके द्वारा जबलपुर से किसी भी रूट के लिए स्लाट की मांग नहीं की गयी है किन्तु एअर क्राफ्ट उपलब्ध होते ही सांसद से सम्पर्क कर प्राथमिकता के क्रम में हवाई सेवाओं के विस्तार का प्रयास करेंगे।

यह भेंट अत्यंत सार्थक व महत्वपूर्ण बताया थी।