ओला प्रभावित क्षेत्र का दौरा

दिंनाक: 12 Mar 2016 16:10:34

 

मेरे द्वारा कल ओला प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया जिनमे प्रमुख रूप , सिहोरा एवं मझौली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरौदी, उर्दुआ, कालाडूमर, पुरैना, लखना, गुलेैदा, दोजिया, सिंगलदीप, अंधुआ, सकरी, हिनोता, बम्हनोदा, गांधीग्राम, देवनगर, देवरी, खिन्नी, कूड़ा कंजई, पीपलदेवरी, जुझारी, उमरिया, खंदिया, जौली, मझगवां, पाली, खमरिया, सिमरिया आदि ग्रामों में पहुंचकर ओले से हुए नुकसान से रूबरू होंकर ग्रामीणजनों से भेंट किया । साथ ही उपस्थित अधिकारीयों को हुए नुकसान के का रिपोर्ट तैयार कर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करने का निर्देश भी दिया गया।