दिनांक 12 मार्च शनिवार को ओला वृष्टि से प्रभावित 22 ग्रामों का दौरा

दिंनाक: 14 Mar 2016 10:07:40


दिनांक 12 मार्च शनिवार को ओला वृष्टि से प्रभावित 22 ग्रामों का दौरा किया गया जिनमे पाटन, शहपुरा, चरगवां और बरगी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नुनसर, जलोन, उड़ना, खेड़ी, बरोदा, लामी, बरोदा, सरखण्डी, ज्वाप, गड़रपिपरिया, भमकी, नटवारा, बिलपठार, मालकछार, चरगवां, ललपुर, देवरी, खुलरी, बरगी, रैपुरा, टेमर, रीवा आदि ग्रामों में पहुंचकर ओले से हुए नुकसान से रूबरू होंकर ग्रामीणजनों से भेंट किया ।

और उपस्थित अधिकारीयों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर किसानों को उचित मुआवजा देने निर्देशित किया।