दिंनाक: 15 Mar 2016 15:51:28 |
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर के साथ जबलपुर और सागर,रीवा जैसे जिलों में औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। औद्योगिक केंद्र विकास निगम के मुताबिक उमरिया डुंगरिया के 80 हेक्टेयर क्षेत्र को नए सिरे से बनाया जाएगा। पहले इस क्षेत्र में एसईजेड के जरिए फूड पार्क बनाया जाना था, लेकिन इनवेस्टर मीट में यूनिट लगाने वाले एक भी इनवेस्टर ने काम शुरू नहीं किया और न ही कोई आगे आया। इसलिए एसईजेड को समाप्त करके उसकी जगह मल्टी प्रोडक्ट औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। 19 नए ऐसे क्षेत्र होंगे जिनका विकास 2 हजार 440 हेक्टेयर इलाके में किया जाना है। इसके लिए 958 करोड़ रूपए पहले चरण में स्वीकृत किए जाएंगे। इन छोटे उद्योग क्षेत्रों में उन इलाकों को शामिल किया गया है जो पहले से प्रस्तावित है, और उन्हें भी नए सिरे से बनाया जाएगा। जिले में उमरिया डुंगरिया को ही नए सिरे से विकसित किया जाएगा। ये प्रस्ताव शासन स्तर पर स्वीकृत हो चुका है। मल्टी प्रोडक्ट तैयार करने वालों के लिए ये जगह विकसित की जा रही है।