रेल बजेट में छात्रों के लिए प्रावधान


“ आओ मिलकर कुछ नया करे ”
इस रेल बजट में हर साल भारतीय रेल देश के इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों के सौ प्रतिभावान छात्रों को दो से छह महिने की इंटर्नशिप कराएगी।
रेलवे के कर्मचारियों के बीच में यदि कोई रेलवे से जुडा स्टार्टअप शुरु करना चाहता है, तो रेलवे उसके लिए मदद करेगी, जिसके लिए बाकायदा पचास करोड़ रुपये की धनराशि का आवंटन इस रेल बजट में किया गया है।