मदनमहल और रानीताल में अतिक्रमण हटवाकर ऑटो लेन बनवाई गई

दिंनाक: 16 Mar 2016 12:10:51


शुक्रवार को मदनमहल और रानीताल में अतिक्रमण हटवाकर ऑटो लेन बनवाई गई।यातायात पुलिस ने शहर के व्यस्ततम चौक में ऑटो लेन बनाकर उसे व्यवस्थित रूप से चलने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। ऑटो चालकों को हिदायद दी गई है कि वह इस लेन के अंदर ही वाहन को खड़ा करें। यातायात पुलिस ने नगर निगम की मदद से मदनमहल क्षेत्र स्थित दशमेश द्वार के अतिक्रमण को हटाया। स्टापर लगाकर लेन बनाई, जहां उस रूट में चलने वाले ऑटो चालकों को ऑटो खड़ा करने को कहा। रानीताल से यादव कॉलोनी की ओर जाने वाले मार्ग में स्टापर लगाकर ऑटो खड़े कराए। ताकि ऑटो सड़कों में बेतरतीब ढंग से खड़े नहीं होंऔर राहगीरों को परेशानी नहीं हो।इस अभियान की शुरूआत तीन पत्ती चौक से शुरू की। इसके तहत ब्लूम चौक और राइट टाउन की तरफ से नौदरा ब्रिज की तरफ जाने वाले सभी ऑटो जहांगीराबाद के सामने से होते हुए सिविक सेंटर स्थित बोहरा पेट्रोल पंप के सामने ऑटो लेन पर खड़े होंगे और सवारी लेकर नौदरा तरफ जाऐंगे। नगर निगम ने यातायात व्यवस्थित करने के लिए शहर के जितने भी चौराहों पर नए लेफ्ट टर्न बनाए हैं, उन ज्यादातर समय सवारी ऑटो का कब्जा रहता था। इससे आम लोग परेशान होते थे और ट्रैफिक बिगड़ जाता था। लिहाजा सभी प्रमुख चौराहों पर ऑटो लेन बनाकर ऑटो की आवाजाही कराई जाएगी। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बेरीकेटिंग करके ऑटो लेन बना दी जाएगी। शहर के प्रमुख चौराहों पर ऑटो लेन बनाई जाएगी। इस नियम को तोड़ने पर बड़ा जुर्माना और परमिट निरस्तीकरण जैसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।