दिंनाक: 16 Mar 2016 12:06:40 |
वेटरनरी विश्वविद्यालय में किसानों की सुविधा के लिए जल्द ही कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस कॉल सेंटर के माध्यम से जिले के महाकौशल क्षेत्र के किसान सीधे संपर्क कर पशुओं से जुड़ी समस्याओं को बता सकेंगे वहीं उपचार एवं निवारण की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। किसानों की परेशानियों को देखते हुए कॉल सेंटर निर्माण का निर्णय लिया गया है जिसमें विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। विवि प्रशासन पशु मेले के आयोजन पर भी विचार कर रहा है।
विश्वविद्यालय में सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू किए जा रहें है ताकि विवि की ख्याति बाहर तक फैले। क्वॉलिटी एजुकेशन के लिए फैकेल्टी का दक्ष होना बेहद जरूरी है। जब तक यह दक्ष नहीं होगी तब तक छात्र स्किल्ड नहीं हो पाएंगे।
इसके लिए विवि प्रशासन ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करेगा। फैकेल्टी को गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बाहर भी भेजा जाएगा। विवि प्रशासन ने किसानों को देखते हुए पशु भलाई कैम्प के आयोजन का निर्णय लिया गया है। विवि में सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई की जाएगी।