दिंनाक: 17 Mar 2016 18:12:33 |
जबलपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार हेतु निरन्तर प्रयासों के क्रम में स्पाइस जेट के चेयरमेन श्री अजय सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में श्री अजय सिंह को बताया की पिछली वर्ष हुई मीटिंग्स के परिणामस्वरूप जबलपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार में स्पाइस जेट के योगदान के कारण जबलपुर का दिल्ली-मुम्बई की दो-दो फ्लाइट्स के अतिरिक्त हैदराबाद, बैंगलोर, व चैन्नई से भी सम्पर्क स्थापित हो गया था।
किन्तु पिछले दिनों हुई दुर्घटना उपरांत स्पाइस जेट की उड़ानों में जो कमी आयी है उससे काफी कठिनाई महसूस हो रही है।
श्री अजय सिंह ने दुर्घटना उपरांत एअरपोर्ट लाइसेंस बहाल किये जाने के संबंध में शुभकामनायें दीं तथा वर्तमान में जबलपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर जबलपुर में हवाई सेवाओं की संभावनाओं पर तैयार किये गये प्रजेन्टेशन की एक कापी भी सौंपी तथा साथ ही उन्हें स्मरण कराया कि पिछले दिनों जबलपुर से दिल्ली, जबलपुर से मुम्बई तथा जबलपुर से हैदराबाद-बैंगलोर-चैन्नई की सभी उड़ानें लगभग फुल लोड के साथ जबलपुर से उड़ान भरती थी, इसलिए जबलपुर में संभावनायें अभी भी काफी बेहतर हैं। पूर्व में भी इस बाबद सुझाव दिया था कि जबलपुर से कलकत्ता की कनेक्टिविटी में भी काफी संभावनायें हैं अतः उनसे पुनः आग्रह किया कि दिल्ली से जबलपुर-मुम्बई तथा वापसी में मुम्बई-जबलपुर-दिल्ली के साथ ही साथ जबलपुर-हैदराबाद-बैंगलोर तथा जबलपुर- कलकत्ता ये सभी उ़ड़ानें स्पाइस जेट को भी लाभदायक रहेंगी।
श्री अजय सिंह ने कहा है कि आने वाले समय में उनके पास जो एअर क्राफ्ट आ रहे हैं उनमें इस पर शीघ्र ही विचार करते हुए वे निर्णय करेंगे। इसके साथ ही जबलपुर एअरपोर्ट के सुरक्षा संबंधी विषय पर उनकी अपनी चिन्ता को लेकर उन्हें आश्वस्त किया है कि इस दिशा में किसी तरह की कठिनाई आपको नहीं आने दी जायेगी। श्री अजय सिंह ने शीघ्र ही पुनःअपनी सेफ्टी टीम को जबलपुर भेजने के बारे में कहा है तथा इसके पश्चात् आने वाले समय में जो एअर क्राफ्ट उनके पास आ रहे हैं उन पर वे इन उड़ानों को लेकर विचार करेंगे। स्पाइस जेट से आग्रह किया है कि आने वाले एअर क्राफ्ट में चूंकि आपसे पास एअरबस 319 भी है और यह एअरबस 319 जो लगभग 140 सीटर है इसे दिल्ली-जबलपुर-मुम्बई सेक्टर पर चलाने से फुल लोड मिलने की संभावना होगी।
श्री अजय सिंह ने आश्वस्त किया है कि आगामी दो-तीन माह में एअर क्राफ्ट की उपलब्धता के साथ जबलपुर से और उड़ानें वे प्रारंभ करेंगे।