एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एजेंसी तय किए जाने के बाद जबलपुर में अगले कुछ दिनों में काम शुरू

दिंनाक: 05 Mar 2016 15:14:21


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एजेंसी तय किए जाने के बाद जबलपुर में अगले कुछ दिनों में काम शुरू होने जा रहा है। एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य में लगने वाले आवश्यक तकनीकी उपकरणों की आपूर्ति की जा रही है। 15 मार्च तक उपकरण, आधुनिक मशीनों की आपूर्ति के साथ ही नए सिरे से रनवे को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी जाएगी। हालांकि रनवे की री-कारपेटिंग में करीब 6 माह का समय लगेगा लेकिन एएआई ने एजेंसी को 3 से 4 माह की समय सीमा लेकर चलने के लिए कहा है। निर्माण कार्य को चरण बद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा है। इसे रनवे, एप्रान, विमान पार्किंग के हिस्सों में बांटा जाएगा। रनवे की री-कारपेटिंग के साथ ही एयरपोर्ट के अंदर बसों के आने-जाने वाले सड़क को भी दुरुस्त कर मार्किंग कराई जाएगी। काम शुरू करने के पूर्व एयरलाइंस से टाइमिंग मांगी गई है ताकि कहीं कोई असुविधा न हो। रनवे को दुरस्त करने के लिए आधुनिक मशीनों से काम किया जाएगा। इसमें कुछ अत्याधुनिक मशीनें बाहर से आई हैं।रनवे को तैयार करने में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि कहीं फ्रिक्शन जैसी स्थिति निर्मित न हो तो विमान के लैंडिंग के दौरान विमान की दिशा न बदले। रनवे की री-कारपेटिंग के लिए एएआई ने एजेंसी को एप्रूव्ड कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर काम शुरू करने जल्द मशीनों की आपूर्ति की जा रही है। कुछ दिनों में काम शुरू हो जाएगा।