गंगा सागर शुक्ला नगर भीषण गैस हादसा

दिंनाक: 06 Mar 2016 09:16:41

विगत दिवस गंगा सागर शुक्ला नगर में हुए भीषण गैस हादसे में पीडित एवं शोक संतृप्त परिवारों से मिलने एवं शोक व्यक्त करने हम आज उनके निवास गंगा सागर एवं सिंगरहा मोहल्ला गये।
पूजन के दौरान श्रीमती पूजा सिंगरहा के निवास में हुए भीषण गैस हादसे में सिंगरहा एवं विश्वकर्मा परिवार के मृत लोगों के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और हादसे में घायल लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।
इस दौरान कलेक्टर एस.एन.रूपला से बात की और शासन से मिलने वाली मदद के बारे में जानकारी लेते हुए हादसे में घायल व्यक्तियों को उचित इलाज मिले इस बारे में आदेशित भी किया।