दिंनाक: 06 Mar 2016 21:20:43 |
हमने कलेक्टर से चर्चा कर अचानक हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की चैपट हुई फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर राहत हेतु तुरन्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया ।
लोकसभा के बजट सत्र में दिल्ली रवाना होते समय मार्ग में जबलपुर में हुई ओलावृष्टि की जानकारी जैसे फोन पर प्राप्त होने पर तुरन्त जबलपुर कलेक्टर श्री एस.एन. रूपला से चर्चा की और कहा, कि जबलपुर के पाटन, मझौली, पनागर एवं अन्य क्षेत्रों में ओलावृष्टि से किसानों की चैपट हुई फसलों का सर्वे कराकर आगे की कार्यवाही तुरन्त सुनिश्चित की जाये।