दिंनाक: 08 Mar 2016 18:47:50 |
ब्रॉडगेज परियोजना को बजट की संजीवनी मिलने से काम ने काफी रफ्तार पकड़ ली है। इस साल नैनपुर तक टे्रनें दौड़ाने की स्थिति निर्मित कर दी है। जबलपुर-नैनपुर के बीच के 113 किमी हिस्से में तेजी से काम कराया जा रहा है। इस खण्ड में 175 रेल पुलों का निर्माण पूरा कर लिया गया है, जिनमें 27 मेजर ब्रिज शामिल हैं।
जबलपुर से सुकरी मंगेला तक 45 किमी के हिस्से तक का काम पूर्ण करने के लिए इस माह के आखिर तक का टारगेट दिया गया है। इस सेक्शन में परियोजना का काम सबसे ज्यादा रफ्तार से हो रहा है। 45 किमी में से 22 किमी हिस्से में रेलवे टै्रक बिछा दिया गया है। इस सेक्शन के 12 मेजर ब्रिज में से 10 और 91 छोटे ब्रिज में 89 का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है।
जबलपुर से बालाघाट तक ब्रॉडगेज परियोजना का काम दिसंबर 2017 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। हालांकि बिलासपुर जोन ने इस साल किसी भी हालत में जबलपुर से बिनेकी तक के 65 किमी हिस्से का काम पूरा कर टे्रनें चलाने की कवायद शुरू कर दी है। सबसे पहले सुकरी तक गुड्स टे्रनों को ले जाने का प्लान है, जिसके मई तक पूरा होने की संभावना है।
जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना का सबसे बड़ा व मेजर ब्रिज जबलपुर के पास जमतरा में नर्मदा नदी पर बनाया गया है। जानकारी के अनुसार 18 स्पान पर खड़े इस ब्रिज की खासियत यह भी है कि इसके स्पान की नींव 43 मीटर जमीन के अंदर तक डाली गई है, वहीं वाटर लेबल के ऊपर इनकी हाइट साढ़े तीस मीटर तक है।