जबलपुर से पुणे के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

दिंनाक: 09 Mar 2016 10:37:32


जबलपुर से पुणे जाने और आने वाले पैसेंजर के लिए राहतभरी खबर है। पुणे स्पेशल को मार्च के बाद बंद करने के निर्णय के बाद भी पैसेंजर को फिलहाल अगले तीन माह के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेलवे ने 4 अप्रैल से 27 जून तक जबलपुर से पुणे के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह ट्रेन हर सोमवार को सुबह 6.45 पर जबलपुर से पुणे के लिए रवाना होगी। सुबह 6.49 बजे मदन महल, 7.48 पर नरसिंहपुर, 8.48 बजे पिपरिया, 10.50 बजे इटारसी, 12.05 बजे हरदा, दोपहर 1.40 पर खंडवा, 3.20 पर भुसावल, शाम 6 बजे मनमाड़, रात 7.48 पर कोपरगांव, 10.27 पर अहमदनगर, रात 1.05 पर दौड़ और 2.45 बजे पुणे पहुंचेगी। यहां से सुबह 10.45 फिर जबलपुर के लिए रवाना हो जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 3 माह में कुल 13 फेरे लगाएगी। इस ट्रेन में 16 कोच होंगे। इसमें एसी के 4, स्लीपर के 10 और 2 एसएलआर कोच होंगे। जबलपुर से पुणे की ट्रेन का नंबर 01656 और पुणे से जबलपुर की ट्रेन का नंबर 01655 रहेगा। शेड्यूल में किराए में परिवर्तन का जिक्र नहीं किया गया है।