जबलपुर में ऑर्गन एवं टिशू ट्रांसप्लांटेशन

दिंनाक: 05 Apr 2016 11:43:29


शरीर या अंग दान करने के लिए जबलपुर संभाग में एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इस नेटवर्क के माध्यम से अंगदान को प्रोत्साहित किया जाएगा। अंगदान और जरूरतमंद की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर समिति द्वारा कार्य किया जाएगा। यह बात सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित डिवीजनल ऑर्गन एवं टिशू ट्रांसप्लांटेशन ऑर्गेनाइजेशन की पहली बैठक में किया। शरीर या अंगदान करने के लिए संभाग में पंजीयन किया जाएगा। इसके अलावा जरूरमंदों का भी समिति पंजीयन करेगी। अंगों की मांग तथा आपूर्ति के सम्बंध में एक विस्तृत रिकार्ड तैयार किया जाएगा। यह डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इसके माध्यम से दानदाता और आवश्यकता वाले व्यक्तियों तक पहुंचा जा सकेगा। समिति का प्रारंभिक कार्यालय मेडिकल कॉलेज में रहेगा। जहां पर देह और अंगदान करने वालों का पंजीयन किया जाएगा।