जिला अस्पताल (विक्टोरिया हॉस्पिटल) में डायलेसिस मशीन हेतु स्वीकृत

दिंनाक: 30 May 2016 14:32:31


माननीय मोदी जी के नेतृत्व में आज देश में आर्थिक रूप से कमजोर और समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र जबलपुर के जिला अस्पताल (विक्टोरिया हॉस्पिटल) में लम्बे समय से डायलेसिस मशीन लगाने की आवश्यकता महसूस हो रही थी। जिससे किडनी के रोग से पीड़ित मरीजों को सहज, सुलभ डायलेसिस की सुविधा प्राप्त हो सके। इस हेतु मेरे द्वारा सांसद निधि से 17 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर डायलेसिस मशीनों की स्थापना कराई गई। जिससे अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को डायलेसिस मशीन से उपचार की सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही हैं। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा इन दो वर्षों में प्रधानमंत्री सहायता कोष से भी जबलपुर संसदीय क्षेत्र के 51 गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को सतहत्तर लाख तैतालिस हज़ार दो सौ रुपये की राशि इलाज हेतु स्वीकृत की गई हैं। देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने केंद्र एवं राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ सामाजिक सरोकार के लिए कार्य कर रही है ।