| दिंनाक: 24 Jun 2016 15:12:44 |

नर्मदा तट और शहर के तालाबों में जल्दी ही वाटर स्पोट्र्स व एडवेंचर गेम्स आयोजित होंगे। जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल इसके लिए विशेषज्ञों से संपर्क साध रहा है। जल्दी ही उनसे भेड़ाघाट के पंचवटी, ग्वारीघाट, संग्राम सागर तालाब, सूपाताल में वाटर स्पोट्र्स की संभावनाओं को लेकर सर्वे कराया जाएगा।
बड़े तालाबों की मौजूदगी के साथ ही तटों पर नर्मदा के चौड़े प्रवाह क्षेत्र के कारण एडवेंचर्स गेम के आयोजन की भरपूर संभावनाए हैं। इससे तालाबों की पूछ-परख बढ़ जाएगी और जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की आय भी होगी। प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही एडवेंचर स्पोट्र्स भी पर्यटकों के मनोरंजन का बड़ा साधन है।
बनाना राइड,वाटर सर्र्फिंग,वाटर स्कूटर,कयाकिंग,वाटर जार्व नर्मदा तट, तालाबों में वाटर स्पोर्ट व एडवेंचर्स गेम का आयोजन कराया जाएगा। उपयुक्त स्थलों का चुनाव करने एडवेंचर्स गेम का आयोजन करने वाले विशेषज्ञों से संपर्क साधा जा रहा है।