20 अप्रैल से एयर टैक्सी सेवा

दिंनाक: 12 Apr 2017 16:32:19

एयर टैक्सी 20 अप्रैल से, सप्ताह में पांच दिन होगा संचालन, डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी टाइम स्लॉट के आवेदन को मंजूरी

मध्य प्रदेश में एयर टैक्सी सेवा 20 अप्रैल से फिर शुरू होगी। जबलपुर से इंदौर की दूरी महज 1.50 घंटे में सिमट जाएगी। भोपाल और जबलपुर के बीच सिर्फ 70 मिनट का फासला होगा। जबलपुर से सतना की दूरी भी 45 मिनट में तय हो जाएगी। मप्र स्टेट टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा प्रदेश में नौ सीटर एयर टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है। इस एयर टैक्सी में महज दो से पांच हजार रुपए किराया यात्रियों को देना होगा। ट्रेन से इंदौर पहुंचने में करीब 11 घंटे, भोपाल छह घंटे और सतना पहुंचने में लगभग ढाई घंटे लगते हैं।

एयर टैक्सी शुरू कर रही प्रभातम एविशन ने आवेदन देकर डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी से टाइम स्लॉट मांगा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। इंदौर से सुबह 8.40 बजे टैक्सी भोपाल रवाना होगी और 10.45 बजे जबलपुर पहुंचाएगी। वापसी में एयर टैक्सी शाम पांच बजे जबलपुर से भोपाल होते हुए रात 10.40 बजे इंदौर पहुंचाएगी। यह सेवा सप्ताह में सोमवार से शनिवार संचालित होगी। बताया जाता है कि सरकार कंपनी को प्रति फेरा 32 हजार रुपए सब्सिडी देगी। इससे पहले सितंबर 2011 से 2013 तक वेंचुरा एयर कनेक्ट एयर टैक्सी संचालित करती थी। यह जबलपुर से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर संचालित थी। करार खत्म होने के बाद से ही छोटी हवाई सेवा फिर शुरू करने के प्रयास किए जा रहे थे।
प्रभातम एविशन कंपनी ने प्रदेश में नौ सीट वाली एयर टैक्सी संचालन के लिए स्लॉट मांगा था। सोमवार को कंपनी को स्लॉट बुक करते हुए संचालन की मंजूरी प्रदान कर दी गई। कंपनी ने 20 अप्रैल से एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की बात कही है।