मैंने अपने देश और देशवासियों की सेवा करने का प्रण लिया है और इस प्रण को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहूंगा ।
मैं इस बात के लिए स्वयं को भाग्यशाली मानता हूँ की मुझे संस्कारधानी जबलपुर के लोगों की सेवा का मौका मिला है। हमारा भारत देश दुनिया में तेजी से उभरता देश है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का नारा ‘सब का साथ- सब का विकास’ यह इस सदी का सबसे प्रभावशाली विचार है। हम सभी को इस पर प्रमाणिकता से अमल करना चाहिए।
हम सब भारत जैसे एक शक्तिशाली लोकतंत्र के जिम्मेदार नागरिक है। इसलिए मेरा यह हमेशा प्रयास रहता हैं की हर नागरिक को उनका सम्मान और अधिकार मिले।
मेरा लक्ष्य संस्कारधानी जबलपुर के साथ समूचे महाकोशल प्रदेश का सम्मान और गरिमा को बढ़ाना तथा उसके लिए एक ऐसा वातावरण निर्माण करना हैं जिस में जनता को प्रगति के समान अवसर उपलब्ध हो और विकास की गति भी बनी रहे।
आईये, हम सब मिल कर अपने शहर और प्रदेश के विकास को गति प्रदान करे। एकता में शक्ति हैं और इस शक्ति का उपयोग सकारात्मकता के साथ करना यही मेरा उद्देश्य हैं और इस में आप सब की सहभागिता का मुझे विश्वास है। इसी विश्वास के साथ में आगे बढ़ने का संकल्प दोहराते हुए लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग पर चल रहा हूँ।
आप सभी का सहयोग देख मन में उत्साह है की मैं मेरे मन की बात छोटे ही सही मगर संस्कारधानी की प्रगति के पथ की और हमारे प्रयास आप तक पहुंच रहे हैं। आपके सुझाव और आपकी प्रशंसा हमे जनकल्याण कार्यो को सामर्थ्य से अधिक क्षमता से करने की प्रेरणा देती हैं।
मैं आपको धन्यवाद देता हूँ , मेरे कार्यों में रुचि लेने के लिए, मुझे आपकी उम्मीदों में शामिल करने के लिए और उन्हें पूरी करने के काबिल समझने के लिए। मेरा प्रयास हमेशा यही होता है की मैं आपके लिए कुछ बेहतर कर सकूं । एक सक्रिय, उपयोगी और पारदर्शी परिवर्तन में प्रगतिशील कार्यों की श्रृंखलाबद्ध करना मेरा लक्ष्य है। मेरे हर प्रयत्न को आपने सराहा है, उम्मीद करता हूँ की भविष्य में भी आपका साथ इसी तरह मेरे साथ रहेगा।
आगे भी आपका स्नेह इसी तरह वृद्धिंगत होता रहेगा ऐसा विश्वास है। अपने कार्य को मैं आगे भी बेहतर बनाने के लिए कड़ा परिश्रम करूंगा।
त्वदीयपादपङ्कजं नमामि देवि नर्मदे ।
जय हिन्द।
आपका सांसद राकेश सिंह