नर्मदा महोत्सव


नर्मदा महोत्सव भेड़ाघाट में माँ नर्मदा के पावन तट पर संगमरमरीय वादियों के बीच शरद पूर्णिमा की दूधिया रात्रि में इसका आयोजन किया जाता है । यह प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र का एक बड़ा सांस्कृतिक आयोजन है । जबलपुर के पर्यटनीय विकास और सांस्कृतिक महत्त्व के प्रचार प्रसार के लिए इस महोत्सव का आयोजन मेरे द्वारा करवाया गया था । यह आयोजन पिछले आठ वर्षों से जबलपुर में किया जा रहा है । इस वर्ष भी ६-७ अक्टूबर को यह आयोजन होना है | इस सम्बन्ध में आज संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं व्यवस्था सम्बन्धी विषय को रखा गया हैं जिसमे देश के विख्यात कलाकारों की शिरकत, देशी विदेशी पर्यटकों के आवागमन, तथा कानून व्यवस्था को सुचारू ढंग से सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया हैं |.