बाबा साहेब आंबेडकर की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का आरंभ

दिंनाक: 18 Apr 2016 11:13:11


ग्राम उदय से भारत उदय अभियान १४ अप्रिल से बाबा साहेब आंबेडकर की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आरंभ होगी। यह योजना केंद्र सरकार ने राज्य सरकार और पंचायतों के साथ गावों में सामाजिक सद्भाव ,पंचायती राज को मजबूत बनाने,ग्रामीण विकास, और किसान की प्रगति की ओर जागरूकता फ़ैलाने की एक पहल की है। इस अभियान में सामाजिक न्याय और सरकारी योजनाओं के बारे में 31 मई तक जानकारी दी जाएगी । ग्राम पंचायत विकास योजनाओं, कृषि योजनाओं, सामाजिक स्वास्थ्य योजनाओं, फसल बीमा योजना पर भी जानकारी दे कर इन में सुधार लाने के सुझाव भी लिए जाएंगे। जानकारी पम्पलेट , मुनादी आदि,. और सभाओं का आयोजन कर के दी जाएगी। जहाँ सरकारी इमारतों की मररमत का काम शुरू है वहाँ सभा पेड़ों के नीचे ली जाएगी। यह अभियान जन सेवा का एक बेहतरीन अवसर है और इस में सभी को सहभागी होना चाहिए।