आईटी पार्क के क्षेत्र का निरीक्षण

दिंनाक: 17 Jun 2016 15:07:39


आईटी पार्क के विकास में बाधक अतिक्रमणों को जिला प्रशासन हटाएगा। एेसे लगभग 77 मकानों को चिह्नित किया गया है। इन लोगों को विस्थापित करने के लिए पास में ही शासकीय जमीन आवंटित की गई है। गुरुवार को एसडीएम और आईटी विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। इन्हें यहां से हटने के लिए दो से तीन दिन का समया दिया गया है, फिर प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा। पुरवा में करीब 160 एकड़ क्षेत्र में विकसित किए जा रहे आईटी पार्क में 8 से 10 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण है। निर्माण एजेंसी के पास भी दिसम्बर 2016 तक की समय सीमा है। इस समस्या को आईटी विभाग द्वारा जिला प्रशासन से अवगत कराया गया था। विभाग ने अतिक्रमण हटाने या दूसरी जगह 10 एकड़ भूमि की मांग की थी।
गुरुवार को आईटी विभाग के सिविल इंजीनियर के साथ मप्र हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जगह का निरीक्षण किया। लोगों से कहा कि यहां से हाइटेंशन लाइन गुजरेगी। इसलिए वे खुद अतिक्रमण हटा लें। आईटी पार्क में तैयार छह मंजिला बिल्डिंग मोबाइल वॉलेट सेवा प्रदाता पेटीएम को मिल गई है। गत दिनों भोपाल में ओपन हुए टेंडर में कंपनी को यहां काम करने का अवसर मिल गया। आईटी विभाग ने बताया कि कंपनी जल्द ही अपना प्रोजेक्ट शुरू करेगी। अतिक्रमण हटाने दो-तीन दिन का समय दिया गया है।