जबलपुर से दिल्ली एवं मुंबई के लिये शीघ्र प्रारंभ होगी नई उड़ान

दिंनाक: 15 Feb 2017 12:25:51


जबलपुर में आने वाले वाले समय की आवश्यक्ताओं को देखते हुए शहर में उद्योग के लिये अनुकूल वातावरण बने, युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो और जनता के लिये शिक्षा व स्वास्थ्य के अवसर बढे़ साथ ही जबलपुर एक विकसित शहर के रूप में दिखे इस हेतु मेरा का प्रारंभ से प्रयास रहा है कि शहर में कनेक्टिविटी बेहतर हो चाहे रेल मार्ग हो, सड़क मार्ग हो या वायुमार्ग हो सबकी कनेक्टिविटी का बेहतर होना आवश्यक है इसी को दृष्टिगत रखते हुए जबलपुर से सभी बड़े महानगरों तक हवाई सुविधाओं के विस्तार के लिये निरंतर प्रयास किये हैं और उन्हीं प्रयासों का सुखद परिणाम है कि जूम एयरलाइंस के जबलपुर आते ही दूसरी एयरलाइंस भी जबलपुर से उड़ान भरने रूचि दिखा रहीं हैं और अब एयर इंडिया एयरलाइंस भी दिल्ली-जबलपुर-मुंबई की एक नई उड़ान प्रारंभ करेगी।
पिछले दिनों अपने दिल्ली स्थित निवास पर एयर इंडिया के सीएमडी श्री अश्विनी लोहानी से चर्चा कर एयर इंडिया एयरलाइंस की उड़ानों के विस्तार के लिये विस्तृत चर्चा की थी और उसका परिणाम हुआ कि एयर इंडिया शीघ्र ही दिल्ली-जबलपुर-मुंबई की नई उड़ान प्रारंभ करेगा। मुझसे एयर इंडिया एयरलाइंस के सी.एम.डी श्री लोहानी की चर्चा के दौरान तय हुआ था कि एयरक्रॉफ्ट की उपलब्धता के बाद जबलपुर से दिल्ली एवं मुंबई के लिये नई उड़ान प्रारंभ की जाएगी और श्री लोहानी ने मुझसे आग्रह किया था कि मुंबई में स्लॉट मिल पाने में कठिनाई होती है, इस मैंने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा है कि आप अपना शैड्यूल बनाएं और उनका पूरा प्रयास होगा कि मुंबई में स्लॉट उपलब्ध हो जाए।
एयर इंडिया शीघ्र ही दिल्ली-जबलपुर-मुंबई के लिये एक नई उड़ान प्रारंभ करेगा और सब कुछ अनुकूल रहा तो मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में यह उड़ान प्रारंभ हो जाएगी। इस रूट पर जो विमान उड़ान भरेगा वह 72 सीटर होगा और प्रतिस्पर्धा से जहाँ टिकिट दरों में कमी आएगी वहीं कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी और जबलपुर के लोगों को दिल्ली एवं मुंबई जाने के लिये एक अतिरिक्त अवसर प्राप्त होगा।