भिटोनी स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस के ठहराव को मिली रेल मंत्रालय की स्वीकृति

दिंनाक: 10 Jul 2017 10:11:07


मेरे सतत प्रयासों फलस्वरूप शहपुरा भिटौनी क्षेत्र के नागरिकों की बहुप्रतीक्षित मांग के अनुरूप अब इन्दौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का ठहराव भिटोनी स्टेशन पर शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा जिसके लिये रेल मंत्रालय ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर मुझे अवगत कराया है।

विगत लंबे समय से शहपुरा भिटोनी क्षेत्र के नागरिक इस आशय की मांग करते रहे हैं कि शहपुरा जो कि जिले का एक महत्वपूर्ण बड़ा केन्द्र है एवं इसके आस-पास के लगभग 100 ग्रामों से बड़ी संख्या में यात्री भोपाल एवं इन्दौर की ओर यात्रा करते हैं। इन यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भिटोनी स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस का ठहराव दिया जाये जिससे यात्रियों को जबलपुर से ट्रेन पकड़ने में होने वाली समय एवं धन की हानि से बचा जा सके क्योंकि इन्दौर-भोपाल की ओर जाने वाली किसी भी ट्रेन का भिटौनी स्टेशन पर ठहराव न होने से यहाँ के लोगों को जबलपुर से ट्रेन पकड़ना पड़ती है और इसके लिये आवागमन हेतु उन्हें दो से तीन घंटे का अतिरिक्त समय लगता है।

स्थानीय जनों की इस महत्वपूर्ण मांग को पूरा कराने के लिये मैं लगातार प्रयासरत रहा जिसके लिये मैंने अनेकों बार रेलवे के स्थानीय अधिकारियों, रेलवे बोर्ड एवं मंत्रालय के समक्ष इस मांग को रखा जिसके फलस्वरूप रेल मंत्रालय ने शहपुरा के भिटोनी स्टेशन पर इन्दौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति प्रदान कर दी है और शीघ्र ही आवश्यक औपचारिकताओं के पश्चात इस ट्रेन का ठहराव प्रारंभ हो जायेगा जिससे बड़ी संख्या में इस ओर यात्रा करने वाले स्थानीय जनों को सहूलियत होगी।