डिजिटल पेमेंट करें और जीतें ईनाम

दिंनाक: 28 Dec 2016 10:57:40


डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गुरुवार को 'लकी ग्राहक योजना' और 'डिजी धन व्यापारी योजना' लॉन्च की। 25 दिसंबर से अगले 100 दिन तक लकी ग्राहक योजना के तहत 15,000 कस्टमर को रोजाना 1,000 रुपए का अवॉर्ड दिया जाएगा। इसके बाद अप्रैल में एक करोड़ का मेगा अवॉर्ड का एलान भी किया जाएगा। इन स्कीम्स के तहत सरकार डिजिटल पेमेंट करने वालों और कारोबारियों को रोजाना और हर हफ्ते अवॉर्ड देगी।

# विनर के नाम का एलान ड्रॉ से होगा।
- "इसके लिए आपको 50 रुपए से 3000 रुपए का डिजिटल पेमेंट करना होगा।"
- "विनर के नाम का एलान डिजिटल ट्रांजैक्शन आईडी के जरिए होगा। इसके लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन आईडी से रेंडम ड्रॉ निकाला जाएगा।"
- "एक कस्टमर को तीन बार पुरस्कार मिल सकता है। यह रकम सीधे ग्राहक के खाते में पहुंच जाएगी।"

# 2 इन्सेंटिव स्कीम्स कौन सी हैं?
- कस्टमर्स के लिए लकी ग्राहक योजना और कारोबारियों के लिए डिजी धन व्यापारी योजना।

# लकी ग्राहक योजना का क्या फायदा है?
- इसके तहत रोजाना कई अवॉर्ड दिए जाएंगे। 25 दिसंबर से अगले 100 दिन तक लकी ग्राहक योजना के तहत 15,000 कस्टमर को रोजाना 1,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
- यह योजना 25 दिसंबर से शुरू होकर अगले साल अप्रैल तक चलेगी।
- इसके तहत 7000 लोगों को 1 लाख, 10,000 और 5,000 रुपए के वीकली अवॉर्ड दिए जाएंगे।

# डिजी धन व्यापारी योजना में क्या मिलेगा?
- इस स्कीम के तहत 7000 कारोबारी हर हफ्ते 50,000, 5,000 और 2,500 का प्राइज जीत सकेंगे।
- यह स्कीम 25 दिसंबर से शुरू होकर अगले साल 14 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद 14 अप्रैल को मेगा अवॉर्ड का एलान किया जाएगा।

# मेगा अवॉर्ड कितने का होगा?
- मेगा अवॉर्ड कस्टमर और कारोबारियों दोनों के लिए होगा। इसका एलान 14 अप्रैल 2017 को किया जाएगा।
- कस्टमर के लिए पहला अवॉर्ड 1 करोड़ रुपए का है। दूसरा 50 लाख रुपए का और तीसरा 25 लाख रुपए का है।
- वहीं, कारोबारियों के लिए 50 लाख रुपए, 25 लाख रुपए और 5 लाख रुपए के तीन इनाम हैं।

# 340 करोड़ रुपए का बजट तय
- नेशनल पेमेंट को-ऑपरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) इन स्कीम्स को इम्प्लीमेंट करेगा।
- सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 340 करोड़ रुपए का बजट तय किया है।

# डिजिटल के कौन-से मोड इन स्कीम्स में शामिल होंगे?
- इस स्कीम्स में USSD, AEPS, UPI और RuPay Cards मोड से किए गए पेमेंट को भी शामिल किया जाएगा।
- इस स्कीम में प्राइवेट क्रेडिट कार्ड और डिजिटल वैलेट से किए गए पेमेंट शामिल नहीं होंगे।

# POS मशीन का इस्तेमाल 95 % बढ़ा
- "डिजिटल पेमेंट भी इनमें से एक कोशिश है। इसलिए सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए ये स्कीम्स लाई है।"
- नोटबंदी के बाद POS मशीन का इस्तेमाल 95 % बढ़ा है।