०५ जुलाई २०१४ को जबलपुर में होटल नर्मदा जैक्सन में मेरे द्वारा एक सेमिनार आयोजित किया गया था जिसमे प्रदेश के परिवहन एवं आई. टी. मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र सिंह जी की मुख्यातिथ्य में आयोजित था । इसमें मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव श्री हरिरंजन राव, सारे जनप्रतिनिधि, इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक, प्राचार्य, विभाग प्रमुख एवं शहर के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया था | इस सेमिनार के माध्यम से जबलपुर में आई. टी. से सम्बंधित कंपनियों को जबलपुर में आने एवं उधोगों को बढ़ावा देने लिए किया गया था । मेरे द्वारा एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से जबलपुर में आई टी उधोगों के संभावनाओं को लेकर प्रस्तुत किया गया था ।