सांसद सुरेश सिंह द्वारा लगातार म.प को ख़राब राष्ट्रीय राजमार्गो को लेकर समय समय पर ईस मुद्दे को लोकसभा में उठाया गया तथा पत्राचार किया गया I मगर केंद्र की यूपीए की सरकार द्वारा इस और कोई ठोस कदम न उठाने और लगातार उपेक्षा किये जाने के कारण सांसद सिंह द्वारा तारीख ३१.१०.२०१२ को पनागर से गांधीग्राम लगभग ८ की.मी की पद यात्रा कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया.