• दिनांक २९ दिसम्बर २०१५ को श्री नितिन गडकरी जी ने जबलपुर को कई विकास कार्यों की सौगात प्रदान की | घोषणाओं में मुख्य रूप से दमोह नाका से रानीताल और रानीताल से मदन महल फ्लाईओवर का निर्माण, शहर के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण, जबलपुर -अमरकंटक-डिंडोरी-बिलासपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा और साथ ही जबलपुर-नरसिंहपुर मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की घोषणा की गई। उपरोक्त कार्यों के लिए प्रारंभिक रूप से 1000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई।
• मेरे अनुरोध पर जबलपुर में केंद्रीय वित्तीय सहायता के माध्यम से 107 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया जिसमे सगड़ा-लम्हेताघट-भेडाघाट एवं कटंगी-पोला-मझौली मार्ग के निर्माण सम्मिलित हैं |
• जबलपुर में साइंस सेंटर की स्थापना के लिए केंद्र के स्वीकृति के बाद राज्य सरकार द्वारा निः शुल्क भूमि तथा माननीय सांसद जी के निवेदन पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार द्वारा वांछित राशि एवं भूमि जबलपुर में साइंस सेंटर के स्थापना के लिए घोषणा कर चुके हैं | और कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला हैं |
• केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा पहले चरण में २० स्मार्ट सिटी की घोषणा की गई हैं जिसमे जबलपुर को भी शामिल किया गया | यह जबलपुर के लिए गौरव का विषय हैं |
• जबलपुर को प्रधानमंत्री द्वारा स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित किया गया जिससे की केंद्र में अलग से प्रावधान राशी से जबलपुर विकास की गति में विकसित शहरों के अनुरूप बनेगा |
• विक्टोरिया हॉस्पिटल (जिला अस्पताल जबलपुर) में डायलेसिस सेंटर के निर्माण के लिए एवं डायलेसिस मशीन के लिए 15 लाख रूपए की राशी सांसद निधि से स्वीकृत किया जिससे की आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब जनता को डायलेसिस के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल्स में लगने वाली मोटे खर्च से निजात मिल सके |
• जबलपुर में आई टी के क्षेत्र में आपार संभावनाएं हैं जिनको देखते हुआ मध्यप्रदेश की सरकार ने जबलपुर में आई टी पार्क बनाने का फैसला किया और माननीय केंद्रीय संचार मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा जबलपुर में आई टी पार्क का भूमिपूजन किया गया | इस आई टी पार्क के निर्माण में 100 करोड़ रूपए की प्रारंभिक बजट के साथ इसकी शुरुआत हुई |
• जबलपुर से पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल जाने के बाद माननीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी से आग्रह कर जबलपुर में पासपोर्ट सेवा कैंप का आयोजन करने का निवेदन किया जिसपर तत्काल उन्होंने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी भोपाल को निर्देशित किया कि जबलपुर में पासपोर्ट सेवा कैंप का आयोजन किया जाये | 28 एवं 29 मार्च २०१५ को जबलपुर में इसका आयोजन किया गया |
• प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से हजारों लोगों को बैंक अकाउंट खुलवाने प्रेरित किया गया |
• प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बरगी विधानसभा के कोहला ग्राम पंचायत को गोद लिया, उसके बाद गाँव का विकास का कार्य प्रगति पर हैं |
• प्रधानमंत्री बिमा सुरक्षाबंधन योजना के माध्यम से रक्षा बंधन के अवसर पर 2500 महिलाओं का अपने खर्चे पर बिमा कराई गई |
• प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना के माध्यम से छोटे उधोगों के लिए आमजन को बैंक से आर्थिक मदद दिलवाई गई |
• जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में चल रही रामतील परियोजना जो पिछले ३४ वर्षों से भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा तील, रामतील आदि तिलहन फसलों के लिए शत प्रतिशत वित्त पोषित परियोजना जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में संचालित हो रही हैं | इस परियोजना को केंद्र सरकार द्वारा आँध्रप्रदेश स्थानातरित करने का निर्णय लिया गया था जिसके लिए मेरे द्वारा कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह जी से मुलाकात कर इस निर्णय को वापिस लेने के साथ ही परियोजना को यथावत रखने का आग्रह किया था | कृषि मंत्री द्वारा तत्काल निर्देश जारी कर इस परियोजना को जबलपुर में यथावत रखने को कहा साथ ही पत्र के माध्यम से मुझे भी इसकी सूचना दी गई |
• केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने वाले आवेदनों की संख्या को देखते हुए मेरे द्वारा जबलपुर संभाग के अधिनस्त तीन केन्द्रीय विद्यालयों को 2 पालियों में संचालित करने के सम्बन्ध में संयुक्त आयुक्त (academic) श्री ई प्रभाकरन से केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय नई दिल्ली में भेंट कर मांग पत्र सौपा | मुख्यालय द्वारा आग्रह पर तत्काल कार्यवाही करते हुए केंद्रीय विद्यालय 1 एसटीसी एवं वी एफ जे जबलपुर में दो पालियों में संचालित करने का फैसला लिया गया और पिछले सत्र २०१५ में ही प्रारंभ कर दिया गया |