आईआरसीटीसी की नई व्यवस्था लागू

दिंनाक: 23 Jun 2016 15:10:28


रेल यात्रियों को 25 जून के बाद तत्काल या फिर प्रीमियम कोटे की टिकट लेने के लिये सीधे रेल आरक्षण केन्द्र जाना पड़ेगा। आईआरसीटीसी से जुड़े टिकट एजेंट तत्काल और प्रीमियम टिकट बुक करने के नाम पर मनमर्जी चला रहे थे।
रेल मंत्री सहित विभाग के अफसरों को इस बात की शिकायत लगातार मिल रही थी। रेलवे ने देश भर की एजेंसियों पर 25 जून से तत्काल और प्रीमियम कोटे की टिकटों की बुकिंग पर रोक लगा दी है। इस नई व्यवस्था के लागू होते ही यात्रियों को तत्काल या फिर प्रीमियम कोटे की टिकट रेल आरक्षण केन्द्र से मिल पाएंगी।
इससे पहले रेल आरक्षण केन्द्र से यात्रियों को तत्काल टिकट तो मिल जाती थी, लेकिन प्रीमियम टिकट के लिये इंटरनेट या फिर किसी एजेंट के पास ही जाकर टिकट बुक हो पाती थी, रेलवे की इस नई व्यवस्था को अमल में लाए जाने से यात्रियों को राहत मिल जाएगी।