जबलपुर-कोलकाता एवं जबलपुर-कोयम्बटूर को हमसफर ट्रैन बनाने का प्रस्ताव

दिंनाक: 24 Oct 2017 12:27:37

इलाहाबाद से मुंबई तक जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस का स्टॉपेज जबलपुर में किया जाये इसके लिये प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये साथ ही जबलपुर राजकोट एक्सप्रेस का जाते समय मदन महल स्टेशन पर स्टॉपेज किया जाये। उक्त बिंदु पर महाप्रबंधक श्री पिल्लई ने दोनों ट्रेनों के स्टॉपेज कराने का आश्वासन दिया।

जबलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन के संचालन की समय सीमा आगे बढ़ाने तथा नियमित करने का प्रस्ताव भेजने और इसकी समय सारणी में बदलाव करने के साथ जबलपुर से कोलकाता स्पेशल ट्रेन के संचालन की समयसीमा बढ़ाते हुए इसे नियमित किया जाये साथ ही इस ट्रेन और जबलपुर-कोयम्बटूर को हमसफर ट्रेन के रूप में चलाया जाये। जबलपुर से अटारी स्पेशल ट्रेन के संचालन को आगे भी सुनिश्चित करने का प्रस्ताव रेल बोर्ड को भेजने कहा साथ ही जबलपुर जम्मूतवी साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में 2 दिन चलाने का प्रस्ताव भेजने कहा जिस पर महाप्रबंधक श्री पिल्लई ने आश्वस्त किया कि उक्त ट्रेनों के संचालन की सीमा बढ़ाये जाने का प्रस्ताव रेल बोर्ड को भेजने का आश्वासन दिया।