जबलपुर-गोंदिया ब्राडगेज परियोजना वर्ष 2001 में एनडीए की सरकार द्वारा शुरू की गयी थी और 511 करोड़ की कुल लागत की इस परियोजना में 110 करोड़ रू0 देकर इस परियोजना की दमदार शुरूआत की गयी थी परंतु बाद में सत्ता में आर्इ कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने इस परियोजना की उपेक्षा की। अत: इस विषय पर कांग्रेसनीत यूपीए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए सांसद राकेश सिंह द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2013 को एक साथ 51 चौराहों पर केंद्र सरकार के खिलाफ काले गुब्बारे छोड़े गये जिसमें न केवल जबलपुर की जनता बलिक कर्इ सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने भारी संख्या में अपनी उपसिथति देकर एक समय में ही पूरे 51 चौराहों से काले गुब्बारे छोड़कर अपना विरोध जताया।